Friday, August 12, 2011

एक बच्चा

एक बच्चा
कभी तारो में
तुम्हे दुढता है
कभी हवाओ में
तुम्हे जानकर
तुमसे बाते करने लगता है

कभी उसे
लगता है
तुम खुद आके
उसके सिरहाने बैठ गए हो
हलके-हलके हाथो
से उसका सिर दबा रहे हो
जैसे
तुम हर वक़्त उसके आस-पास हो
उससे बाते करते
उसका होसला बढाते


एक बच्चा
हमेशा तुमसे बाते करता
तुम्हे अपने पास महसूस करता
सजल नेत्रों से
वर्षो से शांत
तुम्हारी तस्वीरो को पुकारता आ रहा है
की तुम आओगे
अपने प्यार भरे हाथ के साथ
सहलाओगे मेरे बालो को
दबाओगे मेरा सिर
पापा! तुम बहुत याद आते हो




No comments:

Post a Comment