Wednesday, November 30, 2011

Me Ashamed!



When
I first saw her
she was bare
I snuggled
thereon
bare-chested
she fed me
I felt
she was proud of
and me
contented
growing.


I mumbled through her
bit
kissed over her thoroughly
as we lied naked
she never tasted
different
from toe to head
I felt
she was playful
and we
both children expressive
innocent.
as we grew
I felt
things changed
as the notions
the world around us.
veiled
she could never hid
her parts
grow differently
as puerile tongue
always tried
lick over
I felt
be clothed
she’s unsecure
frightened.


And me
who witnessed
her bare proud
has crawled through
her undefined parts
is ashamed
is to decry
what really made the difference
her growing
essence to hide
or the eyes wide open!


Friday, November 18, 2011

तुम...

चलते-चलते तुम मिले थे
चलते-चलते बिछड़ गये
क्या है गम
तुम साथ नहीं हो
साथ है यादें मेरे
यादें तेरी मेरा हिस्सा
फिर कैसे तुम मुझसे जुदा

घोर उदासी में भी आकर
मेरे बालों को सहलाकर
भीगी आँखें पोछती तुम
साँस थमाती गले लगाकर
हसती तुम फिर खिलखिलाकर

सपने मेरे जिंदा रहें
जीवन मेरा सजा रहे
होठों पर हर दम हँसी
चांदनी मुख पर रहे
यही तो सपना तेरा
यही तो जीवन तेरा
अजीब कहानी हो तुम
एक अँधेरी रौशनी तुम!



Tuesday, November 15, 2011

मैं...


मैं जानता हूँ
मैं झोपडी सा
तिनकों-तिनकों से जुड़ा हुआ
जड़ें जमीं में
सिर हवा में
आंधी भी होगी
बारिश भी होगी
अगर
अस्तित्व मेरा लगे डगमगाने
और जड़ें
हिलने लगे
मेरे आदर्शों को
कोई कुछ ना बोले
वो तो
वहीँ हैं
वही रहेंगे
वो मैं हूँ
जो झेल सका ना
आंधी और बारिश
अगर
कभी ये हो गया तो
वो हार मेरी
वो मैं हूँ हारा!