एक बच्चा 
कभी तारो में
तुम्हे दुढता है
कभी हवाओ में
तुम्हे जानकर 
तुमसे बाते करने लगता है
कभी उसे
लगता है
तुम खुद आके
उसके सिरहाने बैठ गए हो
हलके-हलके हाथो 
से उसका सिर दबा रहे हो
जैसे 
तुम हर वक़्त उसके आस-पास हो
उससे बाते करते 
उसका होसला बढाते 
एक बच्चा
हमेशा तुमसे बाते करता
तुम्हे अपने पास महसूस करता
सजल नेत्रों से 
वर्षो से शांत
तुम्हारी तस्वीरो को पुकारता आ रहा है
की तुम आओगे 
अपने प्यार भरे हाथ के साथ
सहलाओगे मेरे बालो को
दबाओगे मेरा सिर
पापा! तुम बहुत याद आते हो

 
No comments:
Post a Comment